रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज (4 अगस्त) हरेली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री निवास को पारंपरिक अंदाज में सजाया गया है। इससे पहले कांग्रेस सरकार में भी सीएम हाउस में हरेली तिहार मनाया जाता था। इस बार बीजेपी की सरकार में भी सीएम को सजाए जाने पर कांग्रेस ने इसे बीजेपी की मजबूरी बताया है।
मुख्यमंत्री निवास को ग्रामीण थीम पर सजाया जा रहा है। गांव के मेलों में लगने वाले झूलों को भी सीएम हाउस में लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास में हरेली त्योहार मनाने के लिए पहुंचने वाले नेता और VIP भी गेड़ी चढ़ते दिखेंगे। नेता-मंत्री, विधायक पारंपरिक झूलों झूलते दिखेंगे। यहां लोक कलाकार स्थानीय गीतों की प्रस्तुतियां देंगे।
कांग्रेस ने कसा तंज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास में हरेली मनाने की परंपरा कांग्रेस सरकार में CM भूपेश बघेल ने शुरू की थी। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, देर से और कांग्रेस की नकल करने के उद्देश्य से ही सही बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार को प्रमोट करने के लिए मजबूर हुई। बीजेपी की साय सरकार मजबूर हुई है कि वो छत्तीसगढ़ी परंपरा को आगे बढ़ा रही है।