महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले में ACB और EOW ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार:भिलाई में जिम बंदकर चलाने लगे थे महादेव सट्टा का पैनल

भिलाईनगर।ACB और EOW की टीम ने दुर्ग जिले में छापेमारी करके महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम उन्हें लेकर रायपुर पहुंची है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक टीम जल्द ही दुर्ग भिलाई में और भी ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है।

विश्वजीत राय का न्यू खुर्सीपार स्थित घर जहां आई थी एसीबी की टीम

महादेव सट्टा एप के मामले की जांच कर रही ACB यानि एंटी करप्शन ब्यू और EOW की टीम प्रदेश भर में छापेमार कार्रवाई कर रही है। इसके लिए उनके द्वारा अलग अलग 16 टीमों का गठन किया गया है। सोमवार को दुर्ग जिले में भी चार अलग अलग स्थानों पर ACB और EOW की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इसके लिए टीम ने दुर्ग क्राइम ब्रांच और स्थानी पुलिस का भी सहयोग लिया।

ACB और EOW की टीम ने न्यू ख़ुर्शीपार के बंगाली मोहल्ला निवासी विश्वजीत राय और अतुल के यहां सोमवार सुबह छापेमारी की और उन्हें उनके घर से ही दबोच लिया। इसके बाद टीम ने भिलाई में फरीदनगर स्थित मोहम्मद सद्दाम और के निवास पर भी रेड ही कार्रवाई की। लेकिन इस दौरान मोहम्मद सद्दाम के निवास पर ताला लगा हुआ पाया। मोहम्मद सद्दाम के निवास पर पहले भी ईडी की टीम ने कार्रवाई की थी। टीम को सद्दाम और एक कांग्रेस नेता के भाई की तलाश है।

जिम चलाता था विश्वजीत राय

न्यू ख़ुर्शीपार से गिरफ्तार किया गया विश्वजीत रॉय जिम चलाने का काम करता था। पिछले कुछ महीनों से उसका जिम बंद पड़ा है। बताया जा रहा है कि यह काम बंद करके उसने महादेव सट्टा एप का पैनल चलवाना शुरू कर दिया था। इसी के सिलसिले में एसीबी ने विश्वजीत को हिरासत में लिया है। वहीं उसके साथी अतुल को भी हिरासत में लिया गया है। वह बी विश्वजीत के सात ही सट्टा पैनल चलाने का काम करता है। बताया जा रहा है कि विश्वजीत राय कुछ महीने पहले दुबई रहकर आया है। उसके बाद भिलाई आते ही उसके ठाठ बदल गए और महंगी गाड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहनकर घूमने लगा था।

दुबई रिटर्न लोगों पर निगरानी रख रही एसीबी

ACB और EOW महादेव सट्टा एप मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद महादेव सट्टा एप के के संचालक और उसके जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले सरगना सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और उससे संबंधित लोगों पर निगरानी रख रही है। एसीबी के निदेशक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर उनकी टीम विशेष तौर पर उन लोगों पर निगरानी रख रही है जो दुबाई में रहकर लौटे हैं और उनके बाद से उनके रहन सहन में बदलाव आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!