भिलाई । भिलाई में लगातार चाकू मारपीट चोरी जैसी घटना लगातार बढ़ रही है ।हर दिन कोई न कोई घटना भिलाई के आस पास क्षेत्रों में सुनने मिल ही जाती है ताजा घटना क्रम में भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में आकाश गंगा प्रीमियम वाइन शॉप के मैनेजर पर जानलेवा हमला हुआ है। मैनेजर की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल का इलाज दुर्ग जिला अस्पताल में चल रहा है। सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।सुपेला पुलिस थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि उमेश कुमार आकाश गंगा सुपेला स्थित प्रीमियम शराब दुकान का मैनेजर है। वह कृष्णा नगर में रहता है। बीते 4 अगस्त की रात 10 बजे दुकान बंद करके उसने कैश मिलान किया। उसके बाद देर रात करीब एक बजे अपनी बाइक से घर जाने के लिए निकला था। जैसे ही वो गणेश मार्केट के पहुंचा तीन लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया।गाड़ी रोकते ही उन लोगों ने उससे गाली गलौज शुरू कर दी। जब उमेश ने उनका विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद एक लड़के ने चाकू निकालकर उसके पेट में चाकू गोद दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। इसके बाद उमेश ने फोन करके अपने साथी को घटना की जानकारी दी। फिर डायल 112 में फोन किया गया और मैनेजर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।सुपेला पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
शराब के नशे में था मैनेजर
सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शराब दुकान के मैनेजर ने काफी शराब पी हुई थी। वह शराब के नशे में घर जा रहा था। पुलिस को ऐसी आशंका है कि नशे की हालत में उसने आरोपियों से झगड़ा किया होगा, जिससे उन्होंने उसपर चाकू से हमला किया।