भिलाईनगर।छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के निर्देश में आज भिलाई शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष फारूक खान के द्वारा मशहूर श्यार उर्दू अदब के जाने माने कवि व राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष(अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग) इमरान प्रतापगढ़ी के आज जन्मदिन के अवसर पर मदरसा दारूल उलूम फैजाने करीमिया उल्लास नगर कोहका में मदरसे के तलबा(बच्चे) के साथ केक काटकर एवं फल वितरण करके मनाया गया और इमरान प्रतापगढ़ी के हक में सेहत व तंदुरुस्ती और उम्र में बरकत के लिए दुआ मांगी गई इस अवसर पर मदरसे के उस्ताद व मैनेजमेंट लोग और साथ ही युवा कांग्रेस महासचिव मोहम्मद शोएब,अल्पसंख्यक विभाग हारून खान, अल्पसंख्यक प्रदेश पदाधिकारी आसिफ अंसारी उपस्तिथ रहे ।