रायपुर |आज एचपीसीएल के सामने टैंकर संघ द्वारा निजात अभियान के समर्थन में 500 टैंकरों में निजात अभियान को समर्थन देने निजात का पोस्टर लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर द्वारा सर्वप्रथम सीएसपी माना लंबोदर पटेल के साथ वाहनों में निजात अभियान का पोस्टर लगाया गया उसके बाद सभी के द्वारा निजात अभियान के विषय में की कैसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा शुरू किया गया यह अभियान जो न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि भारत में चलायमान है बताया और नशे की विरुद्ध रायपुर पुलिस के निजात अभियान परअपना विचार प्रस्तुत किया गया । अंत में थाना प्रभारी मंदिर हसौद द्वारा टैंकर संघ के अध्यक्ष राम जी और साथियों का ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने का आभार जताया और भविष्य में और कार्यक्रम करने सहमति प्रदान की।