- निजात अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को नशे के खिलाफ किया जा रहा है जागरूक।
थाना के क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वाल पेंटिंग ,वाहनों में निजात का ,स्टीकर लगाकर,पांपलेट्स बाटकर ,बताए जा रहे नशे से निजात के तरीके
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता अभियान, निजात अभियान शुरू किया गया है जिसमें नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाकर क्षेत्र में बैनर पोस्टर एवं कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी, थाना सिविल लाईन के नेतृत्व में मैट्स युनिवर्सिटी पंडरी रायपुर में निजात अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर युनिवर्सिटी के सभी छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये अपील की गई है।
इसी कड़ी में पद्यश्री फुलबासन बाई यादव, सामाजिक कार्यकर्ता, संस्थापक मां बमलेश्वरी जनहित समिति के द्वारा रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे निजात अभियान से जुड़कर वीडियो संदेश माध्यम से छत्तीसगढ़ को नशा मुक्त बनाने एवं इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने आमजनों से अपील की है।
ज्ञातव्य हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले में निजात अभियान तीन चरणों में चलाया जा रहा है जिसमें सभी थाने स्तर पर पहले चरण में ड्रग्स पैडलर्स, नशे कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही, दूसरे चरण में वाल पेंटिंग, स्टीकर, बैनर, पाम्पलेट्स एवं विभिन्न स्कूल कालेजों ,संगठनों ,में कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता अभियान तथा तीसरे चरण में नशे में लिप्त व्यक्तियों की पहचान कर थाना स्तर पर नशा मुक्ति कक्ष बना कर काउंसलिंग के माध्यम से नशे की लत को छुड़ाने की कार्यवाही की जानी है ।