देश का पहला राज्य बना छत्तीसगढ़; ऑनलाइन लेगा संपति किराया,मस्जिदों-मदरसों का खुला अकाऊंट,निर्देश जारी…

रायपुर।छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड देश का ऐसा पहला वक्फ बोर्ड है, जो अब वक्फ संपत्ति का किराया ऑनलाइन लेगा। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इस निर्णय के तहत प्रदेश के सभी जिलों की मस्जिदों का अकाउंट ऑनलाइन खुलवाया गया है।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों ने बताया कि, वक्फ की कितनी संपत्ति कहां है? किस संपत्ति से कितना पैसा आ रहा है? किस संपत्ति के विकास में कितना खर्च हो रहा है? इन सबकी जानकारी रखने के लिए इस फैसले को लिया गया है।

वक्फ के पदाधिकारियों ने बताया कि, वक्फ बोर्ड की 500 करोड़ की संपत्ति पूर्व पदाधिकारियों की मदद से कब्जे में चली गई। इस नई प्रक्रिया से संपत्ति की आवक के साथ संपत्ति की निगरानी में भी आसानी होगी। उस मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को की है।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के निर्देश का पालन मस्जिदों और मदरसों के अधिकारियों ने शुरू कर दिया है। मस्जिदों के पदाधिकारियों ने निर्देश जारी करके इसकी सूचना कॉपी छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों को भेजी है।अधिकांश जिलों में ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया लागू हो गई है। वक्फ संपत्ति को जो किराए में लिया है उसे अकाउंट में पैसा जमा करना होगा। ऑफलाइन भुगतान स्वीकार नहीं होगा। जिलेवार मदरसा और मस्जिद के पदाधिकारी मासिक खर्च का ब्योरा भी बोर्ड को भेज रहे हैं।

डॉ.सलीम राज ने बताया कि वक्फ बोर्ड की संपति किराए में लेने वाले किराएदारों का अब पैसा बैंक में जमा करना होगा।मस्जिदों और मदरसों का अकाऊंट खुलवाया गया है।हर महीने जिले के पदाधिकारियों को जानकारी बोर्ड को भेजना होगा। संपति को किराए में देने का पैटर्न भी बदला जाएगा।

रायपुर 832,बिलासपुर,1401,धमतरी,312,दुर्ग,125,दंतेवाड़ा 14,जांजगीर चापा 91,जशपुर 21,कांकेर 35,कबीरधाम 68,कोरबा 42,कोरिया 135,महासमुंद 80,रायगढ़ 74,राजनांदगांव 300,सरगुजा,226,बस्तर 55,बीजापुर 72, नारायणपुर 6, बलौदाबाजार भाटापारा 114,बलरामपुर 125,बेमेतरा 943,गरियाबंद 60,गोरेला पेंड्रा मरवाही 35,कोंडागांव 18 ,मुंगेली 126,सुकमा 16,सूरजपुर 354 ये सारी संपति वक्फ बोर्ड की है।।

वक्फ बोर्ड का संशोधित बिल लागू होने के बाद केंद्र सरकार की टीम सभी राज्यों में वक्फ संपत्ति का ऑडिट कर रही है। इसी कड़ी में बीते दो हफ्ते से छत्तीसगढ़ में भी एक टीम जिलों में जाकर वक्फ संपत्तियों की जांच कर रही है।इस ऑडिट में विवादित संपत्ति, वक्फ के अधीन संपत्ति का ब्योरा लिया जा रहा है। वक्फ संपत्तियों से वक्फ बोर्ड की सालाना कितनी आमदनी आती है, इसका ब्योरा भी दिल्ली से आई टीम तैयार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!