
भिलाई नगर।शहर के चन्द्रा-मौर्या टाकीज के पास स्थित चौहान स्टेट में आज बड़ा हादसा हो गया। लिफ्ट में तीसरे फ्लोर से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष चौक डुंडेरा निवासी 40 वर्षीय राजा बान्धे के रूप में हुई है। लिफ्ट का दरवाजा खुला देखकर व्यक्ति अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही उसने पैर रखा, वह नीचे गिरकर लिफ्ट की छत पर जा गिरा। हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, यहां सुभाष चौक डुंडेरा निवासी राजा बान्धे लिफ्ट से तीसरी मंजिल से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लिफ्ट तीसरी मंजिल पर नहीं थी और दरवाजा खुला हुआ था। जैसे ही उन्होंने लिफ्ट में प्रवेश करने के लिए कदम बढ़ाया, वे सीधे नीचे गिर पड़े और लिफ्ट की छत पर जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लिफ्ट के अंदर फंसे घायल युवक को सावधानीपूर्वक बाहर निकाल कर मेडिकल टीम को सौंपा। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
प्रबंधन की बड़ी लापरवाही
हादसे को लेकर चौहान स्टेट के प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। बताया गया कि लिफ्ट तीसरी मंजिल पर नहीं थी फिर भी दरवाजा खुला हुआ था, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसे खंगाला जा रहा है।
चार माह में दूसरा बड़ा हादसा
चन्द्रा-मौर्या चौक स्थित चौहान स्टेट की लिफ्ट में हुई ये दूसरी घटना है। चार महीने पहले यहां चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत हुई थी। मृतक की पहचान विनय गुप्ता (32वर्ष) निवासी कर्मा स्कूल के पीछे वार्ड-17 सुपेला के रूप में हुई थी।युवक आकाश गंगा मार्केट में नारियल पानी बेचता था। सुपेला पुलिस ने इस पर भी मामला दर्ज किया था, बाद में इसे घटना बताकर फाइल को बंद कर दिया गया।