
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की निम्नलिखित जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से अनुमोदित कर दिया है।

11 जिले के नए अध्यक्षों के नाम
- बालोद – चंद्रेश हिरानी
- दुर्ग ग्रामीण – राकेश ठाकुर
- नारायणपुर – बिसेल नाग
- कोंडागांव – बुधराम नेताम
- कोरबा शहर – नाथूराम यादव
- कोरबा ग्रामीण – मनोज चौहान
- बलौदाबाजार – सुमित्रा घृतलहरे
- सारंगढ़ – बिलाईगढ़ – ताराचंद देवांगन
- सरगुजा – बालकृष्ण पाठक
- बलरामपुर – कृष्णा प्रताप सिंह
- बेमेतरा – आशीष छाबड़ा
कई जिलाध्यक्षों का कार्यकाल पूरा, कई निष्क्रिय
विपक्ष कांग्रेस और आक्रामक मोड़ पर आना चाहती है। इसके लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बैठक में परिवर्तन को लेकर मुहर लगा दी है।
निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आक्रामक नेताओं को जिला अध्यक्ष बना के सड़क की लड़ाई लड़ने की रणनीति बना रही है। इसलिए आक्रामक छवि वाले नेताओं की जरूरत पार्टी ने मानी और नियुक्ति कर दी है।