सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े 2 केस CBI ने किए बंद, कहा- नहीं मिला कोई ठोस सबूत,CBI दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

हाइलाइट्स

  • सीबीआई ने सुशांत केस की क्लोजर रिपोर्ट फाइल की।
  • रिया चक्रवर्ती को सीबीआई से क्लीन चिट मिली।
  • सुशांत की मौत का कोई जिम्मेदार नहीं: सीबीआई

मुंबई।बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े 2 मामलों को सीबीआई (CBI) ने बंद कर दिया है। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक अदालत में दाखिल कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत में किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक षड्यंत्र के सबूत नहीं मिले हैं।

क्या था मामला?

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी और मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर CBI तक पहुंची। मुंबई के कूपर अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम में मौत का कारण एस्फिक्सिया (दम घुटना) बताया गया था।

सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे। इसके जवाब में रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में एक काउंटर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सुशांत की बहनों पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लेने का आरोप लगाया गया।

CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

CBI ने अगस्त 2020 में केस अपने हाथ में लिया और कई वर्षों तक जांच जारी रखी। हालांकि, अब सीबीआई ने दोनों मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है, जो दर्शाता है कि उनकी जांच में सुशांत की मौत के लिए कोई आपराधिक साजिश या गलत काम सामने नहीं आया।

परिवार की प्रतिक्रिया

पिछले महीने अपने बेटे सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित जनहित याचिका (PIL) पर बॉम्बे हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले केके सिंह ने महाराष्ट्र में बनी नई सरकार से न्याय की उम्मीद जताई थी। केके सिंह लंबे समय से कहते रहे हैं कि सुशांत की मौत आत्महत्या से नहीं हो सकती, उन्होंने सीबीआई की जांच पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि जांच एजेंसी ने समय पर अपना काम नहीं किया।

अदालत से उम्मीद

के.के. सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अदालत से जो भी फैसला आएगा, वह सही होगा और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे का नाम मीडिया में इस मामले से जोड़ा गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि हमने भी मीडिया रिपोर्ट्स सुनीं, लेकिन सच क्या है, यह कोर्ट तय करेगा। हम ये कह सकते हैं कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!