
भिलाईनगर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक दिवसीय दुर्ग दौरे पर हैं। स्वास्थ्य मंत्री जिला अस्पताल का निरी चौकी क्षेत्र के हाईटेक अस्पताल के पास उनके काफिले में चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। किसी को नुकसान नही हुआ लेकिन तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री दुर्ग से कचांदूर मेडिकल कॉलेज जाते समय स्मृति नगर स्थित हाईटेक अस्पताल के पास मंत्री के काफिले में अचानक पूर्व विधायक सावला राम डहारे की गाड़ी बीच में जाने के कारण दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ी आपस में टकरा गई। इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी लेकिन तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना से साफ है कि प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन देखने को मिला है। इस मामले में पुलिस को अभी किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।
दुर्घटना में तीनों गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनिमत रही कि हादसे के दौरान गाड़ियां तेज रफ़्तार में नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। फिलहाल गाड़ी में मौजूद किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी। एक्सीडेंट के बाद थोड़ी देर के लिए कफिले की गाड़ियां एक ही जगह रूक गई थी, फिर जैसे ही स्थिति सामान्य हुई गाड़ियां फिर से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।