रायपुर/दुबई। प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के दुबई में श्री त्रिवेणी शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में परिवार सहित महादेव बैंटिंग ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकार, रवि उप्पल,शुभम सोनी (पिंटू)चेतन जोशी के अलावा भिलाई दुर्ग के युवक थे मौजूद!आस्था चैनल लाइव के दौरान पूरे परिवार के साथ महापुराण कथा सुनते हुए वीडियो हो रहा वायरल।
एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार का प्रशासनिक अमल कहता है कि सौरभ चंद्राकार के हाउस अरेस्ट करने की जानकारी दी जाती है।ओर दूसरे तरफ सौरभ चंद्राकार व उसकी पूरी टीम महादेव का कथा सुनने एक जगह पर एकत्र है। कथा सुनने पूरे परिवार व सहयोगियों के साथ नितांत निश्चित होकर कथा सुनना ऐसा प्रतीत होता है कि उसे शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाने वाला भी था मौजूद!
दुबई महापुराण कथा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर करोड़ों का लेन देन का आरोप लगाने वाले शुभम सोनी पिंटू भी था कार्यक्रम में मौजूद!
कौन है शुभम सोनी ?
शुभम सोनी ने दावा किया है कि वह महादेव ऐप का मालिक होने का किया था दावा।उसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मिलने का दावा किया था। इसके अलावा उसने दुबई में कारोबार करने का भी दावा किया था।