रायपुर। दिवाली पर छत्तीसगढ़ एसआई रिजल्ट घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की खुशियां दोगुनी हो गई है। परीक्षाफल घोषित होने से उत्साहित अभ्यर्थियों ने नवा रायपुर सर्किट हाउस में मख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और उनका आभार जताया। चयनित अभ्यार्थियों में से लगभग 30 से 40 अभ्यर्थी इस अवसर पर मौजूद रहे। अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे। उन्होंने सीएम साय को फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
चयनित अभ्यर्थी के परिजनों ने सीएम साय को खिलाई मिठाई…भिलाई से आई दुलारबाई देवांगन के नाती और नाती बहू का चयन एसआई भर्ती में होने से उन्होंने सीएम साय को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर उनके प्रति आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि लंबे इंतजार के बाद उनके नाती तिलक देवांगन और नाती बहू भारती देवांगन का चयन हुआ है।
मुस्लिम समुदाय के प्रतिभागियों…ने भी इसमें बाजी मारी है। मुस्लिम समुदाय से हिना खान, अफसाना अंसारी, अय्यूब अंसारी, अब्दुल रियाज़, ग़जाला अंजुम, अकबर खान, रुखसाना बानो, मो. फरहान दयाला, हसनैन रज़ा और मिसबाहुल हुदा खान का चयन हुआ है। उन्हें रिटायर्ड डीएसपी शोएब अहमद खान, शमशीर खान, कादिर खान, शौकत अली , शफीक खान, और एएसपी रहे शाहिद अली सहित जकात फाउंडेशन, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम व विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने मुबारकबाद दी है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष अगस्त-सितम्बर में इंटरव्यू हुआ था, तब से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है।
सीएम साय ने अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं… मुख्यमंत्री साय ने चयनित अभ्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा इस साल आप सबकी दीपावली अच्छी होगी. आप लोग अपने चयन की खुशियां मनाएं।दिवाली और राज्य स्थापना दिवस पर दीप जलाएं।