भिलाईनगर। दिवाली के पर्व को देखते हुए वार्ड 23 के विधायक प्रतिनिधि व छाया पार्षद पार्षद ने वार्ड के सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करवाने का अभियान चलाया है। उनके प्रयासों से वार्ड के सभी स्ट्रीट पोल पर नई रोशनी की गई है और खराब लाइटों को ठीक कर दिया गया है।
विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी ने बताया कि उन्होंने लगातार जोन टीम के साथ लगकर काम किया। इस अभियान के तहत खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया गया और जिन पोलों पर लाइट नहीं थी, वहां नई लाइटें लगाई गईं। कुछ काम अभी भी बाकी है, जिसे आनेवाले समय तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस पहल से वार्ड के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब वे दिवाली के पर्व को पूरी रोशनी में मना सकेंगे। विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी के इस प्रयास के लिए लोगों ने उनकी प्रशंसा की है।