रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस के हजारों कर्मियों को दिवाली गिफ्ट में प्रमोशन की खुशी दे दी है। राज्य पुलिस के 865 हवलदारों को पदोन्नति देकर सहायक उप निरीक्षक (ASI) बना दिया है। वहीं 2 हजार 952 सिपाहियों को एक रैंक का प्रमोशन देकर हवलदार बना दिया गया है। यह पदोन्नतियां लंबे समय से अटकी हुई थीं।
पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सिपाही से हवलदार और हवलदार से ASI की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सभी जिलों में सिपाही से हवलदार के लिए 2 हजार 952 और हवलदार से ASI के लिए 865 लोग योग्य पाए गए हैं। इस प्रकार लगभग चार हजार पुलिसकर्मियों को इस दिवाली पर प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है।DGP डीएम अवस्थी ने सभी रेंज आईजी को योग्य हवलदार एवं ASI का प्री प्रमोशन कोर्स शीघ्र आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों ने बताया, इस प्रमोशन के बाद आपराधिक जांच की प्रक्रिया में तेजी आएगी। पुलिस रेगुलेशन के अनुसार किसी मामले की विवेचना हवलदार एवं उससे ऊपर के अधिकारी ही कर सकते हैं।इस प्रमोशन से छत्तीसगढ़ पुलिस को करीब 4 हजार नए विवेचक मिल जाएंगे। इससे लंबित मामलों की जांच में तेजी आएगी और पीड़ितों को शीघ्र न्याय की उम्मीद बढ़ेगी।
किस रेंज में कितने ASI बनेंगे हवलदार से ASI…पद हेतु जिला बल के योग्य कुल 865 में से रायपुर रेंज में 190 लोग हैं। दुर्ग रेंज में 146 और बिलासपुर रेंज में 124 को पदोन्नति मिली है। सरगुजा रेंज में 98 और बस्तर रेंज में 307 पुलिसकर्मी पदोन्नति के योग्य पाए गए हैं।
रायपुर रेंज में जिले वार सिपाहियों की पदोन्नति सिपाही से हवलदार पद हेतु जिला बल के योग्य कुल 2 हजार 952 में से रायपुर जिले में 180 पुलिसकर्मी हैं। बलौदाबाजार-भाटापारा में 95, गरियाबंद में 72, धमतरी जिले में 55, महासमुंद जिले में 50, जीआरपी में 24, पीटीएस माना में 6 और पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में 13 सिपाहियों को हवलदार बनाया जा रहा है।
दुर्ग रेंज में इतने लोगों को पदोन्नति मिलेगी दुर्ग जिले में 88, बेमेतरा में 45, बालोद में 30, राजनांदगांव में 93, कबीरधाम में 80 सिपाहियों को हवलदार बनाया जा रहा है।
बिलासपुर रेंज में इतने सिपाहियों को पदोन्नति मिली बिलासपुर में 61, मुंगेली में 35, जांजगीर चांपा में 62, रायगढ़ में 55, कोरबा में 29, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 19 सिपाहियों को पदोन्नति देकर हवलदार बनाया जा रहा है।
सरगुजा रेंज में ऐसा है हाल सरगुजा में 55, कोरिया में 33, जशपुर में 53, सूरजपुर में 62, बलरामपुर-रामानुजगंज में 75 और पीटीएस मैनपाट में 6 सिपाहियों को हवलदार बनाया जा रहा है।
बस्तर रेंज में ऐसा है पदोन्नति का हाल जगदलपुर में 217, कोण्डागांव में 198, दंतेवाड़ा में 202, सुकमा में 194, कांकेर में 242, बीजापुर में 309 और नारायणपुर में 212 सिपाही पदोन्नति के योग्य पाए गए हैं।