रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक शकुंतला साहू की तस्वीर झंडे से ढक दिया गया था, जिसे देखकर उनके समर्थक भड़क गए। मंच पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस न्याय यात्रा निकालने का ढोंग कर रही है। कार्यकर्ता अपने ही नेताओं के बैनर-पोस्टर फाड़ रहे हैं।
वहीं यात्रा के चौथे दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को मोहन मरकाम, अनीता योगेंद्र शर्मा, छाया वर्मा, चरणदास महंत, ज्योत्सना महंत सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों का साथ मिला। कांग्रेस की न्याय यात्रा में किसी तरह का विवाद ना हो, इसलिए बड़े नेता एकजुट दिखे। बीजेपी पर हमलावर भी रहे।
क्या है पोस्टर विवाद की पूरी कहानी ? दरअसल, न्याय यात्रा के चौथे दिन पैदल चल रहे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। दीपक बैज की न्याय यात्रा शाम पांच बजे खरतोरा के पास पहुंचने वाली थी। इससे पहले मंच पर फोटो दबाने के विवाद पर विधायक संदीप साहू और पूर्व विधायक शकुंतला साहू के कार्यकर्ता भिड़ गए।
संदीप साहू के समर्थकों ने खरतोरा चौक के स्वागत मंच में लगे पोस्टर, जिसमें शकुंतला साहू की फोटो लगी थी, उसे कांग्रेस के झंडे से दबा दिया। इस बात से नाराज होकर शकुंतला साहू के समर्थकों ने संदीप साहू के समर्थकों से पहले विवाद किया, फिर मंच से पूरा पोस्टर उखाड़कर फेक दिया।
स्थानीय बड़े नेताओं ने दी समझाइश…दीपक बैज के पहुंचने से पहले स्थानीय बड़े नेताओं ने विवाद कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाइश दी। उसके बाद मामला शांत हुआ। दीपक बैज के गुजरने के बाद पोस्टर फाड़ने वाले सभी कार्यकर्ता यात्रा से वापस चले गए।