भिलाई नगर । भिलाई शहर में इन दिनों चाकू बाजी की घटना आम बता हो गई है। दुर्ग पुलिस पर लोग सवाल उठाने लगे लगे है ।लगातार भिलाई में कटर बाजी तेजी से बढ़ गई है। अभी एक दिन पहले ही कैंप क्षेत्र में कटर बाजी से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला था ।ये घटना घटी थी की बीती रात खुर्शीपार में मामूली विवाद में तलवार व कटर चल गया है। इस घटना में चार लोग घायल हो गए इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वही इस मामले में खुर्शीपार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार आधी रात के बाद लगभग 1:00 बजे की बताई जा रही है ।खुर्शीपार थाना क्षेत्र के शहीद वीर नारायण चौक के पास की घटना बताई जा रही है। बताया जा रहा है की खुर्शीपार के सैलून संचालक ने अपने पास काम करने वाले सतीश सेन को मोबाइल फाइनेंस करा कर दिया था ।और वह उसके पैसे नहीं दे रहा था,संभव इसी को लेकर विवाद था और इसके कारण यह पूरी घटना घटी बताया जा रहा है, कि सोमवार आधी रात को सैलून संचालक अपने साथियों के साथ सतीश सेन के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाया दो युवक शास्त्री नगर साक्षरता चौक से वहां पहुंचे और सतीश सेन को बाहर बुलाकर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे 3 लोगों को चोट लगी है। सतीश सेन को कटर तलवार से मारा गया ,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसके बाद घायलों को सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया जहां से सतीश सेन को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है फिलहाल मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और अन्य की तलाश जारी है।