रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसींवा में बरबंदा रेलवे ट्रैक पर बीते दिनों विधानसभा थाना क्षेत्र के दौंदेकला निवासी बीजेपी कार्यकर्ता संतोष पटेल की सिर कटी लाश मिली थी। इस मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने मामले में भाजपा को सियासी तौर पर घेरने 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। कांग्रेस द्वारा गठित जांच समिति में खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव को संयोजक बनाया गया है। वहीं कसडोल विधायक संदीप साहू, भाटापारा विधायक इंद्र साव, राज्यसभा की पूर्व सदस्य छाया वर्मा और धरसींवा की पूर्व विधायक अनिता शर्मा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।गौरतलब है कि संतोष पटेल की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस ने बड़े आंदोलन की तैयारी की है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे।
आज धरसीवा में आयोजित बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा, मृतक के परिजन और पटेल मरार समाज के लोग भी शामिल हुए। कांग्रेसियों का आरोप है कि आत्महत्या करने वाले संतोष पटेल के परिजनों से मारपीट करने वाले लोग शराब कोचिया थे, और घटना के बाद मृतक ने कई जगह न्याय की गुहार लगाई थी। न्याय न मिलने के बाद संतोष पटेल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी। इस घटना के संबंध में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने अब तक सार्वजनिक नहीं किया है। बता दें कि मृतक के परिजनों ने आशंका जताई थी कि 14 अगस्त को संतोष पटेल, उनके बेटे समीर और उनके परिजनों के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई लेकिन आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने नाराज होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली होगी। इधर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस मामले की शिकायत गृहमंत्री विजय शर्मा से भी की थी, जिसके बाद थानेदार और हवलदार को लाइन अटैच कर दिया गया।