दुर्ग पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश; 5 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों के पास से 11 मोटर साइकल जब्त

  • गिरोह का सरगना आकाश चौबे अपने साथियों के साथ मिलकर शंकराचार्य अ पताल की पार्किंग से करता था मोटर सायकल की चोरी
  • गिरोह का सरगना आकाश चौबे शंकराचार्य अ पताल में ही सिक्युरिटी गार्ड का करता था काम
  • सरगना सहित 05 आरोपियों के कब्ज़े से कुल 11 नग दो पहिया वाहन अनुमानित कीमत 10,00,000/- रूपये का किया गया जप्त

भिलाई नगर। चौकी स्मृति नगर अंतर्गत शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के पार्किंग से लगातार मोटर सायकल चोरी के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी एवं थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उ.नि. पुरुषोत्तम कुर्रे द्वारा टीम बनाकर चौकी में पंजीबध्द सभी मोटर सायकल चोरी के मामलो का बारीकी से अवलोकन कर CCTV फुटेज एवं लोकल मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओ के आधार पर पतासाजी किया गया, दौरान पतासाजी प्रकरण के मुख्य आरोपी आकाश चौबे को पकड़ा गया ।जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर काफी गोल मोल जवाब देने के बाद बताया कि वह शंकराचार्य अस्पताल में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है। जिसे पार्किंग एरिया के बारे में पूरी जानकारी है जिन्होंने अपने अन्य साथी सतीश सिन्हा (एम्बुलेंस चालक), अजय चौहान मिलकर योजना बनाये कि पार्किंग एरिया में सैकड़ो गाडी कड़ी रहती है।शंकराचार्य अस्पताल के स्टाफ होने के कारण कोई हम पर शक नही करेगा योजनाबध्द तरीके से आकाश चौबे एवं उसके साथी मिलकर पार्किंग में खडी मोटर सायकल का लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाते थे एवं अपने जान पहचान वालो को सस्ते दामो में बेच देते थे। इस प्रकार उक्त आरोपियों द्वारा करीब 08-09 माह में 11 नग मोटर सायकल चोरी किये है। जिसमे से 05 गाड़ियों की बिक्री कर चुके थे, 03 गाडी उमेश कुमार साहू ग्राम राहुद जिला बालोद, 02 गाडी सूरज साहू ग्राम देवपुरा गंडई जिला खैरागढ़ के पास बिक्री किये थे ।जिनके कब्जे से बरामद किया गया है। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से चौकी स्मृति नगर के कुल 07. प्रकरणों में (अपराध क्र.-365/24, 733/24, 821/24, 907/24, 940/24, 944/2024, 673/24) 11 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर संगठित होकर वाहन चोरी करना पाये जाने से धारा 112 बीएनएस जोड़ा गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी स्मृति नगर के स.उ.नि. उत्तम कुमार साहू, प्र.आर. मोह. अहफाज़ खान, रामकृष्ण सिन्हा, हरीश सिंह, डेरहा राम साहू आर. तुषार, सविन्दर, क मी नारायण, जय नारायण, आत्मानंद, राकेश निर्मलकर, संतोष सोनी, कौशलेन्द्र, सय्यद शाहनवाज़ म.आर. मीरा वर्मा का योगदान सराहनीय रहा है।

नाम आरोपीगण-

  1. आकाश चौबे पिता बलराम प्रसाद चौबे म्र 23 साल साकिन परपोडी जिला बेमेतरा
  2. सूरज साहू पिता रामदीन साहू 22 साल साकिन देवपुरा गंडई जिला केसीजी
  3. उमेश कुमार साहू पिता पन्नालाल साहू व 25 साकिन ग्राम राहुद थाना रनचिरई जिला बालोद
  4. सतीश कुमार पिता लखन सिंह म्र 27 साल साकिन ग्राम राहूद थाना रनचिरई जिला बालोद
  5. अजय चौहान पिता नरेन्द्र चौहान म्र 23 साल साकिन इरईखुर्द जिला राजनांदगांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!