कोंग्रेसियो के प्रति द्वेष व नफ़रत की ओछी राजनीती से जल्द बाहर निकलने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम एसपी को गेट वेल सुन कार्ड भेट किया
भिलाई नगर।प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन करते हुए गांधीवादी रुख अपनाते हुए सत्याग्रह कर पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के नाम गुलाब का फूल और गेट वेल सून ग्रीटिंग कार्ड भेंट किया। छत्तीसगढ़ NSUI के आह्वाहन पर दुर्ग जिला NSUI द्वारा लगातार कांग्रेस पार्टी के प्रति नफरत,द्वेष के तहत करवाई करती ,भाजपा की सरकार व उनके आदेश पर करवाई करती छत्तीसगढ़ की पुलिस के मानसिक दिवालियापन को दिखाती है । इसी के विरोध में आज दुर्ग जिले के SP ऑफिस जाकर दुर्ग जिल।SP व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री जी को गुलाब का फूल देकर जल्द से जल्द स्वस्थ होने के कामना की गई। व भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे इसकी कामना की गई ।
इस दौरान प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया,आदित्य नारंग भिलाई विधानसभा अध्यक्ष संगम यादव,दुर्ग विधानसभा अध्यक्ष विनीश साहू,जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह,केतन तिवारी, निक्कू, करण वैष्णव,आकाश कुर्रे ,बॉबी गिल,दीपक पाल,युवराज चौरसिया, कैलाश ठाकुर,साहिल ,गुलशन, आनद,विनोद साहू,विक्की सोनी,ऋषिकांत शाहिद , क्रिश,अमन एवम अन्य साथी उपस्थित थे।।