रायपुर। राज्य की भाजपा सरकार बलौदा बाजार प्रकरण में राजनीतिक द्वेष दुर्भावनावश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्वाचित विधायक देवेंद्र यादव सहित युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के जिला अध्यक्षों व कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर विभिन्न धाराओं पर एफ.आई.आर दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आज प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित पत्रकारवार्ता में 21 अगस्त 2024 को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किए जाने की घोषणा की गई थी, किंतु 21 अगस्त को आरक्षण प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद होने के कारण जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए 24 अगस्त 2024 को आयोजित किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन आंदोलन के सफल बनाने के लिए जिले वार वरिष्ठ कांग्रेस जन को प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
इसमें रायपुर शहर एवं ग्रामीण प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,दुर्ग ग्रामीण,दुर्ग शहर,भिलाई शहर के प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सरगुजा से टी.एस बाबा,बाकी जिले के भी प्रभारी निम्न नाम विज्ञप्ति में दिए गए है।