भिलाई नगर।जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के प्रवक्ता जावेद खान ने विधायक देवेन्द्र यादव पर बदले की भावना से दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हुआ करते थे। तब पूर्व मुख्यमंत्री डा रमनसिंह जी ने एक शब्द का इस्तेमाल किया था बदलापुर जो की उस समय की कांग्रेस सरकार पर व्यंग्य किया था ।भाजपा के कोई भी एक विधायक का नाम बताए जिसके उपर कांग्रेस शासन काल में इस तरह की दुर्भावनावश कार्यवाही की गयी हो फिर भी बदलापुर, जैसे शब्द का उपयोग किया गया था आज भाजपा शासन काल मे जिस तरह की दमनकारी कार्यवाही एक निर्वाचित और लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव के उपर की गयी है उसके लिए तो बदलापुर शब्द भी छोटा पड़ जाएगा प्रदेश की भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को बदलागढ़ के रूप मे परिवर्तित कर दिया है ,अपनी अकर्मण्यता और नाकामी पर पर्दा डालने के लिए पी एम ओ से चलने वाली विष्णु देव साय सरकार द्वारा कांग्रेस के विधायक पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है और उन पर जिस तरह की अपराधिक धाराएं लगाई गयी है।उस से साफ जाहिर होता है कि राजनीतिक दुर्भावना के तहत छग को बदलागढ़ बनाने की कवायत का आगाज़ हो चुका है, गिरफ्तारी के दौरान हजारों की संख्या मे विधायक देवेंद्र यादव के समर्थन मे एकत्रित हुई मिनी भारत के रूप में ख्याति प्राप्त भिलाई की शांति प्रिय जनता भाजपा शासन द्वारा की गयी दमनकारी कार्यवाही को कभी माफ नहीं करेगी।