भिलाईनगर। छग राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालक निदेशक के एक आदेश के तहत दुर्ग शहर के आर्य नगर एंव भिलाई के हुडको क्षेत्र की दो ए टी पी मशीन को मुख्यमंत्री के क्षेत्र कुनकुरी जिला जशपुर एंव बलरामपुर भेजा जा रहा है।ए टी पी मशीन के माध्यम से ग़रीब एंव मध्यमवर्गीय बिजली उपभोक्ता बिजली का बिल नगद जमा करते हैं जिनके पास स्मार्ट फोन या आन लाइन की सुविधा नही होती वह इस सुविधा का लाभ अभी भी उठाते हैं स्थानीय जनता की मांग पर ही पूर्व मे दोनो जगह ए टी पी मशीन लगाई गयी थी l
लेकिन शासन बदलते ही छग विद्युत वितरण कंपनी अपने अधिकार का हवाला देते हुए ये दोनो स्थानों की मशीनें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह क्षेत्र जशपुर भेज रही है ।
जब की मुख्यमंत्री के लिए पुरे प्रदेश की जनता एक समान होती है मुख्यमंत्री चाहे तो अपने क्षेत्र मे नयी ए टी पी मशीन लगवा सकते है लेकिन दुर्ग जिले का हक मार कर अपने क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंचाना यह कतई उचित नहीं है।जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के प्रवक्ता जावेद खान ने बताया की पूर्व मे हुडको क्षेत्र की जनता की मांग पर ही हुडको मे ए टी पी मशीन स्थापित की गयी थी और कांग्रेस के शासन मे ही लगी थी अब शासन बदलते ही दुर्भावनावश ये सुविधा दुर्ग की जनता से छिनी जा रही जिस पर दुर्ग शहर के विधायक सहित भाजपा के चार विधायक एंव सांसद खामोश बैठे हैं । कांग्रेस दुर्ग जिले के साथ हो रहे इस अन्याय का विरोध करती है पता नहीं इस तरह की और भी बहुत सी सुविधाएं दुर्ग भिलाई से छीनी जा रही हो, दुर्ग जिले की जनता ने भाजपा को छह मे से चार सीट दी है इसलिए नही की वे मौन साधे रहे अभी भी वक्त है दुर्ग जिले के सभी भाजपा विधायक समय रहते इस पर रोक लगाए नही तो कांग्रेस कमेटी दुर्ग जिले का हक मारे जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी।