रायपुर। महादेव सट्टा ऐप केस में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने बिहार के रोहतास और भिलाई में छापेमार कार्रवाई की है।इस दौरान एसीबी ने ओटीपी सेंटर्स से 1500 सिम और 50 मोबाइल जब्त किए हैं। इसके साथ ही 1.50 करोड़ रुपए होल्ड कर दिए हैं।एंटी करप्शन ब्यूरो ने महादेव बुक के ओटीपी सेंटर्स पर कार्रवाई की है। इसमें 1500 सिम कार्ड और 50 मोबाइल बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पहले अरेस्ट किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिले क्लू के आधार पर की गई थी। एसीबी के द्वारा इन सभी नंबरों और उनसे जुड़े व्हाट्सएप खाते को बंद किया गया है।
पूछताछ में खुले थे राज
जानकारी मिली है कि महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के ओटीपी ग्रुप से जुड़े सदस्यों को अरेस्ट किया गया था। इन तीन सदस्यों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की गई थी। वहीं इससे पहले भी 100 से ज्यादा मोबाईल फोन, लैपटॉप और 500 से ज्यादा सिम कार्ड बरामद किए गए थे। इन आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कई क्लू दिए। इसके आधार पर ब्यूरो टीम ने रोहतास (बिहार) और भिलाई में छापेमार कार्रवाई की।
सट्टा ऐप के प्रमोशन के नंबर मिले
ACB ने जानकारी दी कि कई सिम कार्ड महादेव बुक व अन्य ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म के प्रमोशन के लिए नंबर एकत्रित किए गए थे। ये प्रमोशनल नंबरों के रूप में मिले। इन नंबरों के साथ ही व्हाट्सऐप खाते को भी बंद किया जा रहा है। इसके अलावा, महादेव बुक के कई पैनल के डिपॉजिट, विड्रॉल ग्रुप से जुड़े नंबरों को भी बंद किया गया है। साथ ही इन नंबरों से जुड़े बैंक खातों को भी होल्ड किया गया है। इसमें करीब 1.50 करोड़ रुपए इन खातों में होल्ड हैं।