कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा; ये शख्स इस्लाम से खारिज, मस्जिद में आना सख्त मना वरना, पत्नी पर फतवा हुआ जारी

बुलंदशहर। यात्रा में देश के कई शहरों से मुस्लिमों के कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करने की तस्वीरें सामने आईं। इन्हीं में से बुलंदशहर के रहने वाले एक मुस्लिम को कांवड़ियों का स्वागत करना भारी पड़ गया । उसी के समुदाय के लोगों ने उसे पोस्टर लगाकर जान से मारने की धमकी दे दी। उसे गांव से निकालने, जिंदा जला कर गांव की नहर में फेंकने की धमकी लिखकर पोस्टर मस्जिद और गांव में लगा दिये। उसकी पत्नी के खिलाफ फतवा जारी कर दिया। उसका पुष्प वर्षा करने का वीडियो वायरल किया जा रहा है । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

मामला बुलन्दशहर की स्याना थाना इलाके का है। पुलिस ने मामले में पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । अन्य तीन नामजद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।  कारी अब्दुल्ला गांव वैठ थाना सिम्भावली तहसील गढ़मुक्तेवर जिला हापुड़ का रहने वाला है उ। सने बीते 30 जुलाई को स्याना नहर चौकी पर कावड़ यात्रियों का स्वागत किया था।अब्दुल्ला की कावड़ यात्रियों का स्वागत करने की कस्बा स्याना के कुछ लोगों ने वीडियो बना ली थी और गलत तरीके से वायरल कर दी।

आरोपियों ने कारी अब्दुल्ला की पत्नी पर भी अश्लील आरोप लगाए हैं ।इसके साथ ही उसके खिलाफ फतवा जारी किया।  अब्दुल्ला की पत्नी को निकाह से बाहर करने का फतवा भी जारी कर दिया है। आरोप है कि उसकी पत्नी और परिवार को मुस्लिम धर्म से निकालने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। इसमें फारूख मेवात, परून मेवाती और बिलाल, महबूब चौधरी समेत अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

पीड़ित कारी अब्दुल्लाह की तहरीर पर पुलिस ने चाहना थाने में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली । मामले में बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  अन्य तीन के खिलाफ जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!