महाकुंभ में छा गईं सुंदर संन्यासिन,पुरानी जिंदगी छोड़ किस चीज की तलाश में बनीं साध्वी?आखिर कौन है,युवा संन्यासिन आइए जानें…

प्रयागराज।प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है।देश विदेश से श्रद्धालु वहां पहुंच रहे है इस बीच वहां एक युवा सुंदर संन्यासी की काफी चर्चा है। वायरल होती तस्‍वीरों के बाद अब लोग महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्‍वी के रूप में इन युवा संन्यासिन को लोग जानने लगे हैं

आइए जानें आखिर कौन हैं ये साध्वी जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचीं जिन साध्वी की सुंदरता के चर्चे हैं उनका नाम हर्षा रिछारिया है जो भोपाल की रहने वाली हैं और मौजूदा समय में वो उत्तराखंड में रहती है।

इंस्टाग्राम में है लाखों फॉलोवर्स

सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं। हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी जो 21 जनवरी 2019 को ट्रैवलर हर्षा के नाम से क्रिएट किया गया था। इंटर्नेट पर हर्षा के एक से एक फोटो हैं।

आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी महाराज की शिष्य

हर्षा के साध्वी बनने को लेकर जानकारी मिलती है कि आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी महाराज की वो शिष्य हैं और उनका साध्वी बने केवल 2 साल ही हुए हैं। हर्षा रिछारिया के सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर लगा है जैसे वो एक सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर के तौर पर काफी फेमस हैं।

हर्षा के इंस्टा अकाउंट पर एंकर हर्षा रिछारिया लिखा हुआ है। हर्षा साध्वी बनने से पहले एक मॉडल रह चुकी है। इसके अलावा एक सेलिब्रिटी एंकर के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।

मॉडल से क्यों बनी साध्वी?

हर्षा रिछारिया साध्‍वी बनने के पीछे की वजह बताती है कि ‘सुकून’ की वजह से उन्होंने तय किया कि साध्वी बना जाए। हर्षा बताती हैं कि वह 30 साल की हैं। पहले वो मेकअप आर्टिस्ट एवं योगा प्रशिक्षक के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखता है कि कोई उनसे सवाल कर रहा है कि आप कहां से आई हैं? जिसके जवाब में साध्‍वी कहती हैं कि वो उत्तराखंड से आई हैं, उन्होंने बताया कि वो आचार्य महामण्डलेश्वर जी की शिष्य हैं। साध्वी से जब पूछा गया कि आप इतनी सुंदर हैं तो आपका मन कभी नहीं हुआ की साध्वी का जीवन छोड़कर… इस पर साध्वी का कहना था कि उन्हें जो करना था वो सबकुछ करके साध्वी हुई हैं. बता दें कि वायरल इस वीडियो का CG DIL SE से पुष्टि नहीं करता। न ही दावा करता है कि वह सबसे सुंदर साध्‍वी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!