मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर:दुर्ग जिले के लिए बनाए गए 270 रूट चार्ट, जीपीएस से लैस होंगी सभी गाड़ियां

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। इसको देखते हुए दुर्ग लोकसभा के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग द्वारा चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए 270 रूट चार्ट बनवाए गए हैं। इस बार जितनी भी गाड़ियों का अधिग्रहण की गई हैं, उन सभी को जीपीएस से लैस किया गया है।

दुर्ग लोकसभा में तीसरे चरण के मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। निर्वाचन कार्य सुगम तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए गाड़ियों का अधिकग्रहण परिवहन विभाग द्वारा किया जा चुका है। सभी वाहनों में उनका रूट चार्ट लगाया जा चुका है। ये सभी वाहन 6 मई को ईव्हीएम मशीन वितरण के साथ मतदान दल को लेकर अपने तय रुट के अनुसार मतदान केन्द्र तक पहुंचेगें।

दुर्ग जिला परिवहन अधिकारी एसएल लकड़ा ने बताया कि दुर्ग जिले में 270 रुट चार्ट बनाये गये हैं। इनमें चलने के लिए छोटे व बड़े सहित कुल 426 वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसमें 270 बड़ी बसें व 156 छोटे वाहन शामिल हैं। परिवहन विभाग ने जितने भी वाहनों का अधिग्रहण किया है, उन सभी में GPS सिस्टम लगाया जा रहा है।

एक जगह पर बैठे बैठे हो सकेगी मॉनीटरिंग

दुर्ग आरटीओ ने बताया कि जीपीएस सिस्टम लग जाने से सभी वाहनों की मानिटिरिंग एक जगह पर बैठकर जिला स्तर पर की जा सकेगी। परिवहन विभाग व राज्य स्तर पर परिवहन आयुक्त भी उनकी मॉनीटरिंग राजधानी में बैठकर कर सकेंगे। सभी सभी वाहनों का अधिग्रहण 4 मई से लेकर 7 मई तक 4 दिनों के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!