भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में बीती देर रात भीषण आग लगी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बीएसपी के अधिकारी वहां पहुंचे। दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। इसके बाद कई घंटों की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्लांट के SMS 3 में 4-5 मई की देर रात 1 बजे काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक वहां लगे लेडर में पंक्चर हो गया। इससे वहां भीषण आग लग गई। आग लगते ही मजदूर वहां से भाग खड़े। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया।
बीएसपी की दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। लगभग तीन से चार घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद सुबह 4-5 बजे के बीच आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही प्लांट के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सीआईएसएफ की टीम ने भी सुरक्षा घेरा बनाकर मोर्चा संभाला। गनीमत यह रही की इस आगजनी में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
कई घंटे प्रोडक्शन रहा ठप
आग लगने की घटना के बाद बीएसपी में कई घंटे तक प्रोडक्शन ठप रहा। सेल के अधिकारियों ने काफी प्रयास करके प्रोडक्शन को शुरू करने पर जोर दिया। प्रोडक्शन का कार्य फिर से शुरू हो गया है। आग लगने की घटना की जांच भी बीएसपी के अधिकारियों द्वारा की जा रही है।