एस एस फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंडिया इंटरनेशनल 2024 आयोजक शिखा साहू

एस एस फाउंडेशन द्वारा इंडिया इंटरनैशनल 2024 का आयोजन नीलम द ग्रैंड, गोवा में आयोजित किया गया जिसमें पूरे इंडिया के अलग अलग प्रांतों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और सभी ने अपना अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

मिसेस कैटेगरी में जागृति गोठी (मिसेस इंडिया इंटरनेशनल), अंकिता शर्मा (मिसेस इंडिया यूनिवर्स), अर्पिता सिंह (मिसेस इंडिया अर्थ), रश्मि शिन्दे (मिसेस इंडिया आइकन), ममता मोटवानी (क्लासिक मिसेस इंडिया) और मिस कैटेगरी में कंचन मेहरा (मिस इंडिया इंटरनैशनल), अंशु कुमारी (मिस इंडिया अर्थ), प्रिया दास (मिस इंडिया आइकन), देव श्रीवास (मिस्टर इंडिया इंटरनैशनल), वासु गुप्ता (मिस्टर इंडिया आइकन) रहे। निर्णायक के रूप में प्रिया श्रीवास्तव, झिलमिल बैनर्जी, आकांक्षा सिंह राजपूत, दिपांशी घोष, माही, प्रियांशी रही। सेलेब्रिटी गेस्ट आदित्य खुराना और अतिथि में मोहित साहू (चैनल हेड TV २४), सपना वज़ीर (गिफ्ट स्पोंसर), सार्थक चौधरी (प्रोफेशनल ग्रूमर), मेहर (एंकर), किशन देवांगन (कैमरामैन) रहे। एस एस फाउंडेशन के संस्थापक शिखा साहू ने बताया कि सभी प्रान्तों से एक से बढ़कर एक प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया और सभी ने सभी राउंड्स को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया। मैं सभी प्रतिभागियों को उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं और मैं सभी प्रतिभागियों और अपनी सहयोगी टीम का हृदय दिल से धन्यवाद व्यक्त करती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!