
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से होगा नया बदलाव
- प्रदेश में पेट्रोल 1 रुपये हुआ सस्ता
- छत्तीसगढ़ में ई-ऑफिस सिस्टम होगा लागू
रायपुर।अप्रैल 2025 यानी नए वित्त वर्ष का आज पहला दिन है। इस नए माह के शुरुआत में कई नए बदलाव किए गए, जिसका असर सीधा आम आदमी के जेब पर पड़ेगा। वहीं आम बजट की घोषणाएं भी लागू हो गई हैं। टैक्स, बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, जमा, बचत और जीएसटी से जुड़े कई नियमों में हुए संशोधन आज से लागू हो गए हैं। इससे करदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों, उपभोक्ताओं पर सीधा असर पड़ने वाला है।
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल होगा सस्ता
छत्तीसगढ़ में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। पेट्रोल से लेकर टोल टैक्स और महंगाई भत्ते तक सभी चीजों में नए नियम लागू होंगे। बता दें कि प्रदेश में पेट्रोल एक रुपए सस्ता हो गया है, लेकिन प्रदेश के 5 टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ने से सफर अब और भी महंगा होगा। ये बढ़ोतरी 5 रुपए से 15 रुपए तक होगी। अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग दरें तय की गई हैं।
प्रदेश में ई-ऑफिस सिस्टम लागू हो रहा है। दूसरी ओर, PAN से आधार लिंक नहीं करने पर फाइन लगेगा, जिससे टैक्सपेयर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं 1 अप्रैल से राज्य में शराब की कीमतों में कमी आएगी। प्रदेश में शराब की नई दरों की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब की नई दरों की घोषणा कर दी है।
छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी
इसके साथ ही प्रदेश के 600 से ज्यादा दुकानों में नए रेट भी लागू हो जाएंगे। अब फैसले से उपभोक्ताओं को कम कीमतों पर शराब उपलब्ध हो पाएगी। एक जानकारी के मुताबिक नई रेट के बाद अब शराब की कीमतों में 40 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक की बचत हो सकेगी। ये नई दरें 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में लागू होगी। सरकार के फैसले के तहत 1000 रुपये की शराब की बोतल पर करीब 40 रुपये तक की बचत पर उपभोक्ताओं को मिलेगी।
छत्तीसगढ़ में होंगे ये नए बदलाव
पेट्रोल सस्ता– राज्य सरकार ने VAT की कटौती की है, इसकी वजह से आज 1 अप्रैल 2025 से लोगों को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 1 रुपए सस्ता मिलेगा।
DA बढ़ा– राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया है। जिसका फायदा अप्रैल महीने से मिलेगा। यानी मार्च की सैलरी में ये पैसा जुड़कर आएगा।
स्कूलों की टाइमिंग बदलेगी– 2 अप्रैल से स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लगेंगे। दो पालियों में चलने वाले स्कूलों में बड़ी क्लासेस सुबह 8 से 3 बजे तक लगेंगी।