

भिलाईनगर।छत्तीसगढ़ में मासूम बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी की घटनाओं ने पूरे प्रदेश की आत्मा को झकझोर दिया है। हाल ही में एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी नृशंस हत्या ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। यह कोई पहली या इकलौती घटना नहीं है—प्रदेश में लगातार मासूमों के साथ हैवानियत हो रही है और राज्य की भाजपा सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है।प्रदेश की कानून व्यवस्था पूर्णतः ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे कानून का माखौल उड़ा रहे हैं। पुलिस प्रशासन निष्क्रिय और असंवेदनशील है। भाजपा सरकार की चुप्पी अपराधियों को संरक्षण दे रही है। इस चुप्पी के खिलाफ आज भिलाई जिला युवा कांग्रेस ने सुपेला चौक में उग्र प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया और सरकार की नींद तोड़ने का प्रयास किया।इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से युवा कांग्रेस ने सरकार से तीखा सवाल किया –“कब तक सोती रहेगी ये सत्ता?”“क्या मासूम बच्चियों की चीखें भी इस सरकार को सुनाई नहीं देतीं?”“कब तक चलता रहेगा यह जंगलराज?”युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई और प्रदेश में बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो युवा कांग्रेस प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन शुरू करेगी।प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल, युवक कांग्रेस तथा अन्य सभी प्रकोष्ठों की भागीदारी रही।
मुख्य रूप से उपस्थित:भिलाई ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विभोर दुर्गकर, भिलाई नगर अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, वैशाली नगर अध्यक्ष पलाश लिमेश, प्रदेश महासचिव शिखा रॉय, ज़िला उपाध्यक्ष सोएब मोहम्मद, जिला महासचिव अज्जू अहमद चौहान,ज़िला महासचिव भास्कर दुबे, ज़िला महासचिव एकांत साहू, ज़िला महासचिव आर्यन, ज़िला महासचिव भरत राव, ज़िला सचिव राज, विधानसभा महासचिव नवीन अग्रवाल, कबीर खान ,संजीव यादव, शशिकांत साव, अमरेश गिरी, जय शर्मा, चेतन नशीन, सुमित सिंह, निखिल राजभर, यशराज सिंह, आदित्य सिंह, नितिन, यश मिश्रा, चंद्रकला, धनलक्ष्मी, ग्लोरी, राजा हेड़ाऊ सहित अनेक कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।
युवा कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह हर उस आवाज़ के साथ खड़ी है जो अन्याय के खिलाफ उठती है, और जब बात मासूम बच्चियों की सुरक्षा की हो—तो कोई भी सत्ता, कोई भी कुर्सी, कोई भी चुप्पी—अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।