गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की ओर से 1 मई से 31 मई तक भिलाई सेक्टर 2 में गतका समर कैंप का आयोजन

भिलाई – गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की ओर से 1 मई से 31 मई तक राजेश पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स गतका ग्राउंड सेक्टर 2 भिलाई में (गतका समर कैंप 2024) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कोचिंग देने के लिए पंजाब से नेशनल गतका कोच योगराज सिंघ आ रहे हैं जो खेल की बारीकियों को सिखायेंगे। फिटनेस के लिए विशेष ट्रेनर भी उपलब्ध रहेंगे। कैंप में 14 से 25 सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। समर कैंप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की ओर से टीशर्ट एवं प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। एसोसिएशन के महासचिव जसवन्त सिंघ खालसा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि गतका स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी, खेलो इंडिया और राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया है और तेजी से देश में प्रचलित हो रहा है। हम पूरी ईमानदारी से छत्तीसगढ़ कई जिलों में इस खेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं। विगत कुछ वर्षों में भिलाई के गतका खिलाड़ियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मैडल जीते हैं। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य खेलों की राजधानी भिलाई से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है। उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक नौजवान इस खेल को जरूर देखें और गतका ज्वाइन करें। गतका न सिर्फ मानसिक, शारिरिक और आत्मिक रुप से स्वस्थ रखता है बल्कि यह एक मजबूत सुरक्षा कवच भी प्रदान करता है। विशेषकर लड़कियों एवं महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि से गतका जरुर सीखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!