भिलाई।स्वच्छता अभियान टीम का 317 वा सप्ताह में जनता जनार्दन मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से संदेश देते हुए मोटरसाइकिल रैली में बैनर पोस्टर स्लोगन नारा लगाते हुए डीपीएस चौक से पंथी चौक,रुआबांधा बस्ती वार्ड 2 एवं 3 श्रमिक बस्ती चौक चौराहों से गुजरते हुए कालोनी,सेंट थॉमस कालेज रोड,हमर रिसाली चौक, कृष्णा टाकिज रोड होते हुए गायत्री मंदिर रिसाली सुबह बाजार में सब्जी बेचने वाले व खरीदने वालों को मतदान अवश्य करें मतदान हमारा अधिकार है का नारा लगाते हुए मतदान के लिए जागरुक करते हुए रिसाली बस्ती होते हुए वीआईपी कालोनी कर्मा चौक पर समापन किया गया।
स्वच्छता अभियान टीम में प्रमुख रूप से उपस्थित अध्यक्ष स्वच्छता ही सेवा समिति प्रेमचंद साहू, संयोजक हर्ष देव साहू, सनत साहू इंद्रजीत पात्रा,रोशन देशमुख रितु ताम्रकार,गुलाब साहू, भूपेंद्र साहू,पारस साहू,विशेषर कुलदीप,बृजेश साहू, विनय, विजय वर्मा, संतोष बारले,नन्हे सिपाही आराध्या एवं जयंस मौजूद थे ।