नारी का सम्मान जहां है संस्कृति का उत्थान वहां है:ललित चंद्राकर

सुविधा,सुरक्षा और अवसर समान,आधी आबादी का पूरा सम्मान के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है मोदी सरकार।विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण। विधानसभा अन्तर्गत ग्राम अंजोरा मैरीगोल्ड पैलेस में आयोजित महतारी वंदन लाभार्थी सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर योजना से लाभान्वित मातृ शक्ति को सम्मानित कर बधाई दी और डबल इंजन सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आगे महिलाओं को कहा नारी सम्मान और सशक्तिकरण भाजपा की पहली प्राथमिकता है संस्कारो की जन्मदात्री नारी शक्ति ही है हमारी भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासरत है और महतारी वंदन योजना के माध्यम से सशक्त बना रही हैं महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रूपए हर माह प्रदान किया जा रहा है और तीसरा किश्त भी खाते में भी आ गया है जिससे महिला न केवल आर्थिक रूप से बल्कि सामाजिक रूप से सशक्त हो रही है ताकि उन्हें अपनी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर ना होना पड़े इस अवसर प्रमुख रूप से श्रीमति रजनी बघेल (धर्मपत्नी विजय बघेल ),जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमति माया बेलचन्द्न जी मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू महामंत्री पुराण देशमुख, जिलामंत्री यामनी हरमुख, अनुसुइया साहू मीडिया प्रभारी स्वेता ताम्रकार मंजू पाण्डे गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत नीतू श्रीवास रेखा यादव,दिव्या साहू, रामकली साहू संगीतामाखन साहू खेमेश्वरी निषाद पुष्पा ठाकुर शिवकुमारी, भाना ठाकुर पुष्पा सिंहसंतोषी निषाद, कीर्ति निषाद,अनिता। बघेल निमेश्वरी,निषाद, श्याम बाई निषाद,सतरूपा निषाद, जयंती निषाद,विमला ठाकुर,रानू ठाकुर, अल्का नेताम भागाबाई सावित्री पटेल,कुमारी यादव , भागवती देशमुख गायत्री साहू भगवती देशमुख सरोजनी निषाद, रूपा ठाकुर सरिता निषाद व बड़ी संख्या में देव तुल्य नारी शक्ति उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!