NCP नेता रामावतार जग्गी मर्डर केस के दोषियों में से एक याह्या ढेबर ने रायपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। याह्या ढेबर को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद पुलिस रायपुर के सेंट्रल जेल ले गई है। इससे पहले 15 अप्रैल को शूटर चिमन सिंह और विनोद राठौड़ ने कोर्ट में सरेंडर किया था।
4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जग्गी हत्याकांड के 27 दोषियों की अपील खारिज कर दी थी। लोअर कोर्ट के आजीवन कारावास के फैसले को बरकरार रखा था। केस से संबंधित 5 लोगों ने सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर करने की मोहलत मांगी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने 3 सप्ताह की दी थी मोहलत
सुप्रीम कोर्ट ने 5 दोषियों में तत्कालीन क्राइम ब्रांच के प्रभारी रहे आरसी त्रिवेदी, तत्कालीन मौदहापारा थाना प्रभारी वीके पांडे, CSP कोतवाली अमरीक सिंह गिल, सूर्यकांत तिवारी और याह्या ढेबर को तीन सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया था, जिसमें से आज याह्या ढेबर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।