रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेसी पार्षदों के लिए पत्र लिखा है। इसमें दीपक बैज ने कहा है कि कांग्रेसी पार्षदों को अपने पांच महीने का वेतन मनमोहन कमेटी में जमा करना होगा। दरअसल नगरीय निकाय चुनाव सिर पर है और ऐसे समय में दीपक बैज के इस पत्र ने प्रदेश के कांग्रेसी पार्षदों में हड़कंप मचाकर रख दिया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अपने पार्षदों को सहयोग राशि जमा करने का फरमान जारी किया है। ये खासकर उनके लिए भी है जो इस बार फिर से नगरीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी करना चाह रहे हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज के आदेश पर महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने ये पत्र जारी किया है।
जिसमें साफ़ तौर पर लिखा गया है कि कांग्रेसी पार्षदों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में साल 2019 से 2020 के बीच 5 महीने की सहयोग राशि देनी होगी, यह आगामी चुनाव का फंड रहेगा।
नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए नगरीय निकाय क्षेत्र के वर्तमान कांग्रेसी पार्षदों को पार्टी संगठन की आर्थिक मजबूती के लिए गठित मनमोहन सिंह कमिटी के अंतर्गत हर साल एक माह का वेतन/ मानदेय की दर से साल 2019-20 से कुल पांच सत्र की सहयोग राशि जिला कांग्रेस कमेटियों के पास जमा करवाना ज़रूरी है। नगरीय निकाय के सभी वर्तमान पार्षदों से डॉक्टर मनमोहन सिंह कमेटी में राशि जमाकर प्रदेश कमेटी को अवगत कराएं। इस पत्र में ये भी लिखा है कि वर्तमान में चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी प्रस्तुत करने वाले पार्षदों को अनिवार्य रूप से राशि जमा करना ज़रूरी है। इस पत्र की कॉपी छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सभी ब्लॉक अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, महापौर, पार्षदों के पास भेजी गई है।