- छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना नहीं होगी बंद
- मंत्री ने कहा- महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होते रहेंगे पैसे
- कहा- निकाय चुनाव के बाद शुरू होगा दूसरा चरण
- जो पात्र महिलाएं छूटी वह फिर से कर सकेंगी रजिस्ट्रेशन
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर है। जो पात्र महिलाएं पहले फेज में अपना नामांकन नहीं करवा पाईं थीं। सरकार उनके फिर से मौका देने जा रही है। महतारी वंदन योजना का पोर्टल फिर से खोला जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस बात की जानकारी दी है। लक्ष्मी राजवाड़े ने शनिवार को कहा कि महतारी वंदन योजना का पोर्टल फिर से शुरू किया जाएगा। जो पात्र महिलाएं छूट गई हैं उनको फिर से जोड़ा जाएगा।
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
क्या कहा मंत्री ने…मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शनिवार को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर थीं। यहां वह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयुष कॉलेज परिसर मरवाही में 148 जोड़ें परिणय जोड़े के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचीं थीं। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- ऐसा पहली बार हुआ है कि 70 साल महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये महीना भेजा जा रहा है। महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी कर दी गई है। विपक्ष कहता है कि महतारी वंदन योजना केवल चुनाव तक के लिए है उसके बाद बंद कर दिया जाएगा जबकि सच्चाई यह है कि जब तक बीजेपी की सरकार रहेगी महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर होते रहेंगे।
वहीं, योजना के दूसरे फेज को लेकर उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना का पोर्टल निकाय चुनाव के बाद फिर से खोला जाएगा। जो पात्र महिलाएं छूट गई थीं वह अपना आवेदन कर पाएंगी और उनको इस योजना का लाभ मिलेगा। बता दें कि महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ मं मार्च 2024 में पीएम मोदी ने शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाते हैं।
कांग्रेस बोली- पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित…प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार में पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। अपात्रों पर इस सरकार की विशेष कृपा है। सत्ता के संरक्षण में योजनाओं में बंदरबाट के अनेकों मामले रोज उजागर हो रहे हैं।अंबिकापुर में 40 साल की अपात्र महिला को वृद्धा पेंशन और महतारी वंदन दोनों। केवल सनी लियोनी ही नहीं महासमुंद जिले के घोड़ारी सरकारी स्कूल की शिक्षिका को भी महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है। लाखों की संख्या में पात्र हितग्राहियों को तरह-तरह के बहाने बनाकर लाभ से वंचित किया गया है।