- परीक्षा केंद्र के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर मांगी जानकारी।
- समय-सारिणी अभी जारी नहीं हुई है, प्रैक्टिकल की तारीख की गई है फाइनल।
- 10वीं और 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख खत्म।
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2025 की समय सारिणी जारी कर दी है। हायर सेकेंडरी 12 वी की मुख्य परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक होगी, जबकि हाईस्कूल 10 वी की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होगी। दोनों परीक्षाएं सुबह की पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 तक आयोजित होगी।
परीक्षा केंद्रों को लेकर तैयारी शुरू…इधर, परीक्षा केंद्रों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्र विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए पांच किमी दूरी अधिक नहीं होगी, क्योंकि परीक्षा का समय सुबह होने के कारण दूरस्थ अंचल के विद्यार्थियों को परेशानी हो जाती है।