राजधानी में दिनदहाड़े युवक को गोली मारी; सेंट्र्ल जेल के पास चलाई 2 गोली…मचा हड़कंप

रायपुर। केंद्रीय जेल के बाहर दिनदहाड़े गोली चली है। अज्ञात लोगों ने आदतन अपराधी साहिल खान पर हमला किया। घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक युवक जेल में अपने रिश्तेदारों से मुलाकात कर बाहर आया था। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने दो राउंड फायरिंग की।जानकारी के मुताबिक, साहिल खान नाम के युवक पर गोलियां चलाई गईं। वो आदतन बदमाश है। घायल को इलाज के लिए रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद एडिशनल एसपी लखन पटेल गंज पुलिस के दल बल के साथ वहां पहुंच गए।

पुलिस को भी घटना की जानकारी मीडिया और न्यूज चैनलों से मिली। पुलिस जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक करीबन एक साल पहले से मौदहपारा के युवकों के साथ साहिल का विवाद चल रहा था. जिसके चलते गोलीकांड की घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. क्राईम ब्रांच और गंज पुलिस तलाश ने जुटी हुई है.

इस फायरिंग में जेल परिसर और मुख्य द्वार पर तैनात किए जाने वाले जेल प्रहरियों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। बता दें कि सेंट्रल जेल में कोयला, शराब, कस्टम मिलिंग, महादेव सट्टा और खनिज घोटाले के तीन दर्जन से अधिक हाई प्रोफाइल के आरोपी सजा याफ्ता हैं। इनमें से कुछ को हाल में प्रदेश के अन्य जेलों में शिफ्ट किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!