रायपुर। कांग्रेस ने आकाश शर्मा को रायपुर दक्षिण का उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि रायपुर दक्षिण का टिकट पाने कांग्रेस नेताओं में मारामारी हुई। इसमें बड़ी डील होने की चर्चा भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस बीच प्रदेश से लगातार शिकायत AICC तक पहुँचती रही। कोई SMS तो कोई व्हाट्सअप और फिर काल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराते रहे। पार्टी के दो वरिष्ठ महामंत्रियों के टिकट दलाली तथा एक नए महामंत्री टिकट वितरण की खबर को वायरल करने के आरोप आलाकमान से की गई है।
बता दें कि सोमवार को एक ओर जहां आकाश के घर में बड़ी संख्या में समर्थक सुबह से ही नाम के ऐलान का इंतजार कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी उनके लिए बधाई पोस्ट नजर आने लगे। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें नाम घोषित होने से पहले ही बधाई दे दी थी। प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल के फैसले पर सबकी नजर बता दें कि प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल ने नामांकन फार्म खरीद लिए है। अब सबकी नजर इन दोनों नेताओं पर है। जहां कांग्रेस पार्टी रायपुर दक्षिण का उपचुनाव जीतने का दावा कर रही है। अब देखना होगा कि इन नेताओं को मनाने में सफल होते या फिर पार्टी को विरोध के बीच उपचुनाव लड़ना होगा।