आसमान से गिरी आफत: राजनांदगांव में बिजली गिरने से 4 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत:बारिश से बचने खंडहर में रुके थे

राजनांदगांव।राजनांदगांव जिले में सोमवार दोपहर बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 स्कूली बच्चे और 2 ग्रामीण शामिल हैं। दोपहर बारिश से बचने के लिए सभी खंडहर में रुके थे, तभी बिजली गिरी। मामला सोमनी थाना के जोरातराई गांव का है।थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि, सभी खंडहर में तेंदू के पेड़ के पास खड़े थे। अचानक बिजली पेड़ पर गिरी। इसकी चपेट में आकर सभी लोग बुरी तरह झुलस गए। सूचना मिलने पर सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने 6 बच्चों और 2 ग्रामीणों को मृत घोषित कर दिया।

एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ग्रामीण का नाम अभी तक सामने नहीं आसका है। स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं। कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं। मृतकों में 4 मनगटा और 2 जोरातराई के रहने वाले थे। मृतकों के नाम

  • रवि पटेल पुत्र कुमलेश पटेल, मनगटा
  • परस साहू पुत्र लूणकरण साहू, मनगटा
  • शशिकांत साहू पुत्र चंदू साहू, मनगटा
  • पीयूष साहू पुत्र फेरू साहू मनगटा
  • नितिन धनकर पुत्र दिनेश धनकर, जोरातराई
  • चुरामन देवांगन पुत्र बोधन देवांगन, बोरी जोरातराई
  • अनिल साहू पुत्र पीतांबर साहू, जोरातराई
  • रमेश नेताम निवासी जोरातराई घायल

​​​​​​​एक दिन पहले भी बच्चे की गई थी जान, 8 लोग झुलसे थे

जांजगीर-चांपा जिले में भी एक दिन पहले रविवार को ग्राम सुकाली में बिजली की चपेट में 11 साल के बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि 8 लोग झुलस गए थे। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। दोपहर करीब 3 बजे 20 से 22 युवक और बच्चे गांव के तालाब के पास पिकनिक मनाने गए थे। तभी मौसम बदलने पर तालाब के पास आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!