रजा जामा मस्जिद कैंप 2 में अवामी चुनाव में रहीमुद्दीन (हलाल भाई) सदर चुने गए

भिलाई । रजा जामा मस्जिद कैंप 2 भिलाई पावर हाउस में मस्जिद में मुतवल्ली चुनाव 2024 संपन्न हुआ ।एक महीने पहले चुनाव होने की घोषणा जामा मस्जिद सेक्टर 6 की अध्यक्षता में कराई गई।जामा मस्जिद सेक्टर 6 के चुनाव अधिकारी जमील अहमद असीम बेग,बाबा सैय्यद हुसैन,निजामुद्दीन खान,इमरान खान,अन्य लोगो के देख रेख़ में कराया गया ।जिसमे रजा जामा मस्जिद कैंप 2 में परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट जारी की गई ।जिसमे टोटल 2245 वोटर शामिल हुए ।मतदान 22 तारीख इतवार रजा जामा मस्जिद में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलता रहा ।मस्जिद के बाहर पैनल के समर्थक अपने अपने सदर उमीदवार के लिए वोट की अपील गुजारिश करते दिखे।टोटल वोटिंग 1643 हुई,रात 7 बजे गिनती शुरू हुई जिसमे सदर उम्मीदवार रहीमुद्दीन (हलाल भाई) गुलाब चिन्ह आगे ही बने रहे ।रात 9 बजे पूरे वोटरों की गिनती हुई जिसमे गुलाब चिन्ह सदर प्रत्यासी रहीमुद्दीन (हलाल भाई ) जिन्हे विजय घोषित किया गया ।उन्होंने अपने निकटतम प्रत्यासी यासीन खान को 201 वोट से हरा दिया ।रहीमुद्दीन को 914 वोट ,यासीन खान को 713 वोट,16 वोट रिजेक्ट हुए ।सदर रहीमुद्दीन को जमील अहमद ने उन्हें सेटिफिकेर्ट प्रदान कर उन्हे विजय घोषित किया गया ।सदर रहीमुद्दीन ने तमाम वोटरों का शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा की मुझे जो प्यार मेरी आवाम ने दिया में उसमे खरा उतरूंगा हमारा पहला काम कौम के बच्चो के लिए स्कूल शुरू करवाना है जिसमे हमारे कौम के बच्चे पढ़ सके और आगे बढ़कर कौम का नाम रोशन करे।।सदर रहीमुद्दीन ने अपने पैनल के जमालुद्दीन JD, अब्दुल सुभान ,लड्डन भाई,रशिद खान ,राज,सलमान, समशाद,अन्य लोगो का शुक्रिया अदा किया जो इस चुनाव में उनके साथ कंधे से कंधा मिला के खड़े रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!