- थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत तरूण बाजार सतनाम भवन के पास थाना टिकरापारा रायपुर में गांजा के साथ आरोपी को पकडा गया रंगेहाथ।
- जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 4,63,000/- रूपयें।
- आरोपी गांजा को धमतरी से रायबरेली उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा था।
- आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
रायपुर |वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 18.05.2024 को थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत तरूण बाजार सतनाम भवन के पास एक व्यक्ति हल्के हरे रंग का हाफ टी शर्ट पहना है जो लाल रंग के वेस्पा स्कूटर क्रमांक सीजी 04 एम.व्हाय. 8138 में एक पीले कलर का प्लास्टिक बोरी है जिसमें गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम प्रवीण देवांगन पिता स्व0 पुनुराम देवांगन उम्र 42 साल साकिन गोबरा नयापारा तिरंगा चैक के पास थाना गोबरा नयापारा जिला रायपुर हाल पता संतोषी नगर बंगालीपारा दुर्गापारा थाना टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे प्लास्टीक की बोरी का तलाशी लेने पर बोरी में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23.150 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 4,63,000/रु जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 410/24 धारा 20सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी – प्रवीण देवांगन पिता स्व0 पुनुराम देवांगन उम्र 42 साल साकिन गोबरा नयापारा तिरंगा चैक के पास थाना गोबरा नयापारा जिला रायपुर हाल पता संतोषी नगर बंगालीपारा दुर्गापारा थाना टिकरापारा रायपुर(छ0ग0)
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, सहायक उप निरीक्षक इन्द्र कुमार आडिल, नीलमणी साहू, प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा, आरक्षक अश्वन साहू, आंनद शर्मा, टुकेश रजक, रूपलाल ध्रुवंशी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।