छत्तीसगढ़ में अहातों को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। टेंडर प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शराबबंदी को लेकर लगातार बयानबाजी की, लेकिन शराबबंदी पर कोई फैसला नहीं।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अब भ्रष्टाचार करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर अहाते खोले जा रहे हैं। अहातों के लिए एक ही ईमेल आईडी से दर्जनों टेंडर डाले गए हैं और स्वीकृति मिली है। इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए।