
जामुल।दुर्ग जिला राष्ट्रीय हुसैनी सेना द्वारा पहलगाम में हुए 26 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध स्वरूप जिला अध्यक्ष सोहेल राईन के निर्देश पर अहिवारा विधानसभा(जामुल) अध्यक्ष वा मुस्लिम समाज जामुल के नेतृत्व में आज दिनांक 27/4/25 दिन रविवार शाम 8 बजे आतंकवादियों का पुतला दहन किया किया, व पहलगाम कांड में शहीद हुए मृतको को श्रद्धांजलि मोमबत्ती जलाकर जामुल CSEB चौक मठपारा जामुल में दी गई ।।

अहिवारा विधानसभा (जामुल) के अध्यक्ष जावेद अली ने बताया कि देश को झकझोर देने वाली पहलगाम हत्याकांड जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है अति निंदनीय घटना है इसके विरोध स्वरूप आज आतंकवाद का पुतला जलाया गया व मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए CSEB चौक जामुल में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और भारत सरकार से मांग की गई है कि ऐसे आतंकी जो देश के लिए नासूर है इन्हें खोज- के निकाल कर इन्हें श्रीनगर के लाल चौक पर गोली मार दी जाए यह मांग मुस्लिम समाज करता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सोहेल राईन,रमजान खान,मोहम्मद यासीन, परवेज सलमानी,अज्जू अहमद चौहान,अजमत हुसैन लल्लू,इमाम रईस गोल्डी, अध्यक्ष जावेद अली,जिब्रान अहमद, शकलेन अहमद,अरमान अली,फरदीन खान,समीर अली, रमज़ानी खान, इंजामुम उल हक,सोहेल अली,तारीक अहमद,सीमक खान,आरिफ अली,साजिद अहमद, माजिद खान, नेहाल खान,साहिल खान,वसीम खान,सलमान अली,रहमत अली,अय्यूब अहमद,नदीम,तौहीद अली,इरफान अली,पिंकू भाई अन्य उपस्थित थे ।।