
दुर्ग।पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने तीन तलाक के मामले में आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थिया ने पुलिस में अपने पति पर दहेज और दूसरी महिला के लिए उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से जाने के लिए प्रताड़ित कर रहा था।
प्रार्थिया रेशमा फातिमा ने पद्मनाभपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पीड़िता का विवाह 16 नवम्बर 2023 को कसारीडीह निवासी मोहम्मद रईस के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ। विवाह समारोह के दौरान प्रार्थिया की मां ने दूल्हे मोहम्मद रईस को लाखो रुपये नगद और सोने चांदी के जेवरात के साथ दिए थे।
निकाह के बाद रेशमा अपने पति मोहम्मद रईस के साथ रहने के लिए नागपुर से कसारीडीह आ गई। शादी के कुछ दिन बाद से ही मोहम्मद रईस का व्यवहार प्रार्थिया के प्रति बदलने लगा और दोनो के बीच अक्सर वाद विवाद होता था। जिसे प्रार्थिया को तरह तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। विवाद और बढ़ गया। जब 18 दिसम्बर 2024 को मोहम्मद रईस ने बिना किसी ठोस वजह के तीन तलाक दे दिया और दूसरी लड़की से निकाह कर लिया।
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि प्रार्थिया की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद आरोपी मोहम्मद रईस शहर छोड़कर फरार हो गया। जिसकी पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि वहां टीपी नगर भोपाल में किराए के मकान में छिपकर रह रहा है। पुलिस की एक टीम भोपाल रवाना हुई। जहां से आरोपी मोहम्मद रईस को गिरफ्तार कर दुर्ग लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।