पाकिस्तानियों की तलाश में निकली दुर्ग पुलिस; भिलाई के हथखोज, भिलाई 3 छावनी सहित कई जगहों पर दी दबिश

भिलाई नगर।पहलगाम हादसे के बाद देश में एक तरफ जहां पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाए जा रहे है तो दूसरी तरफ देश के हर राज्य में घुसपैठियों की तलाश जोर शोरो से शुरू हो गई।

आज सुबह भिलाई 3 सहित कई जगहों पर दुर्ग पुलिस ने सरप्राइस चेकिंग कर बाहर से आकर छुपकर रहने वालों की तलाश में सर्च अभियान चलाया है जिसमें , संदिग्धों की तलाश की जा रही है ,बता दे कि भारत के कश्मीर में घुसपैठियों के द्वारा घुसकर पहलगाम में 28 निर्दोषों को मारने के बाद लगातार देश में पाकिस्तान के आतंक के खिलाफ आवाज उठ रही थी।

जिसके चलते भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को भारत से बेदखल करने केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी करते हुए देश निकाला किया जा रहा है। जिसके चलते भारत के हर राज्य में चोरी छुपे रहने वाले ओर घुसपैठियों की भी तलाशी जा रही है जिसे देखते हुए भिलाई 3 छावनी सहित कई जगहों पर आज दुर्ग पुलिस ने किरायदारों सहित अवैध रूप से रहने वाले की वारिसान की तलाश सहित पूछताछ शुरू की है जिसमें भिलाई के हथखोज, छावनी , भिलाई 3 बजरंगपारा, सहित तमाम जगहों पर दबिश दी गई। जिसमें 5 थानों के थाना प्रभारी सहित एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर , csp छावनी सहित भरी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!