
हाइलाइट्स
- सूर्या नगर कैंप 2 से होगी शोभा यात्रा की शुरुआत
- सड़कों व चौक-चौराहों में जगह जगह होगा फूलो से स्वागत
- यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहेगी भव्य अतभूत झांकियां
भिलाईनगर।रामनवमी 6 अप्रैल को है। प्रभु श्रीराम की भक्ति में पूरा अंचल इस दिन लीन रहेगा। सूर्या नगर कैंप 2 से श्री राम उत्सव समिति के द्वारा भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा निकलेगी। आकर्षित कई प्रकार की विभिन्न झांकियो समिति द्वारा निकाली जाएगी ।शोभायात्रा में आतिशबाजी भी की जाएगी।
भिलाई कैंप 2 सूर्या नगर में समिति के द्वारा विगत 3 वर्षों से रामनवमी पर शोभायात्रा की परंपरा चली आ रही है। इस साल 4 वां वर्ष है। अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ रामलला विराजमान हो चुके हैं। ऐसे में इस वर्ष आयोजन समिति ने इस शोभायात्रा को अन्य वर्षों की अपेक्षा और भी भव्य बनाने में श्री राम उत्सव समिति ने पहले ही एलान कर दिया था।
इस आयोजन के अध्यक्ष राहुल सोनकर ने बताया कि श्री राम उत्सव समिति सूर्य नगर कैंप 2 भिलाई द्वारा इस बार भी राम नवमी का विशाल शोभा यात्रा हर साल की तरह बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है।छत्तीसगढ़ की विभिन्न प्रकार की झांकियां इस बार शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहेगी। ये शोभा यात्रा सूर्य नगर कैंप 2 भिलाई से शाम 5 बजे निकाली जाएगी,जो लिंक रोड,जलेबी चौक,फल मंडी से होते हुए सूर्या नगर में समाप्त होगी ।इस शोभा यात्रा में आप सभी शहरवासी आमंत्रित है।समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन 7 अप्रैल को सूर्या नगर कैंप 2 में रखा गया है।