
भिलाई नगर। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा राज्यसभा से पास हो चुका है। मोदी सरकार ने विधेयक को राज्यसभा पेश कर दिया है और रात में इस पर वोटिंग के बाद ये बिल पास हो गया है। वही इस बिल की के पास होने के बाद परवेज सलमानी पूर्व जिला मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भिलाई,जिला महामंत्री मुस्लिम राष्ट्रीय मंच(RSS) ने लोकसभा राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने पर बिल का स्वागत किया। सलमानी ने इस बिल के पक्ष में वोटिंग करने वाले सांसदों का शुक्रिया अदा किया। केंद्र सरकार को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बुराई के खात्मे के लिए अच्छा कदम उठाया है। इस बिल से गरीब मुसलमानों को फायदा होगा। उनके आर्थिक सुधार में क्रांति आएगी।

यह ऐतिहासिक दिन है- परवेज सलमानी
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के परवेज सलामनी ने पोर्टल न्यूज चैनल cgdilse.com से कहा “यह ऐतिहासिक दिन है। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और यह राज्यसभा में भी पारित हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह मील का पत्थर साबित हुआ है। वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन और सदुपयोग होगा। यह कौम की भलाई के लिए एक अच्छा कदम है।”
परवेज सलमानी ने कहा कि इस बिल के पास होने के बाद वक्फ की जो जमीन है, उस पर अस्पताल और स्कूल बनेंगे तो इससे क़ौम का ही फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा कदम है और मैं इससे बहुत खुश हूं।