MLA देवेंद्र यादव ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट किया वितरण;नेशनल डॉजबॉल चैंपियनशिप में जाने वाली छत्तीसगढ़ टीम को दिया आशीर्वाद

भिलाईनगर।भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट वितरण कर बैंगलोर में होने वाली नेशनल डॉजबॉल चैंपियनशिप आयोजन में जाने वाली छत्तीसगढ़ की टीम को आशीर्वाद दिया ।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि परगनिया जी एमआईसी मेंबर मन्नान गफ्फार खान, प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी खेल प्रकोष्ठ ख्वाजा अहमद उपस्थित थे।

17 सीनियर नेशनल डॉजबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बैंगलोर कर्नाटक प्रदेश में दिनांक 4 अप्रैल से 7 अप्रैल 2025 तक आयोजन किया जा रहा है जिसमें 24 राज्यों की पुरुष एवं महिला की टीम भाग ले रही है इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम को भी आमंत्रित किया गया है छत्तीसगढ़ टीम का सिलेक्शन ट्रायल्स कुछ दिन पूर्व किया गया जिसमें चयनित खिलाड़ी का प्रैक्टिस कैंप भिलाई स्पोर्ट्स अकादमी सेक्टर 2 में लगाया गया था ,इस नेशनल के दौरान भारतीय टीम का भी चयन किया जाएगा जो की ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में होने वाले इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत की डॉजबॉल टीम भाग लेगी।

छत्तीसगढ़ डॉज बॉल टीम पुरुष वर्ग इस प्रकार है ।मोहनीश कुमार साहू, गुनती मोहित कुमार,गौरांश छत्रपाल पटेल,आकाश, अथर्व, इश्यू, अभिराज,प्रियांशु ,सम्राट, अरनेव अग्रवाल,सुजल साहो,गगन

महिला वर्ग- कुसुम, नेहा सोनकर,गुंजा सोनकर,पायल, राधा, दिव्या,मिताली,अनु ,शिख, रिया,टीम कोच नेहा कौर व छत्तीसगढ़ के महासचिव ख्वाजा अहमद ने ये जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!